महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में : जानिए कैसे पाएं लाभ

WhatsApp Group Join Now
instagram Group Join Now

अभी कुछ दिनों पहले ही राज्य में नई सरकार बनी है।  राजस्थान में नये सीएम  श्री, भजनलाल शर्मा जी बने आने वाले दिनों में महिलाओं के लिए नई सरकारी योजनाएं शुरु कर सकती है।

महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में
महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में

वर्तमान में  सरकार  द्वारा हर वर्गों के लोगो के लिए अलग – अलग  सरकारी योजना शुरू है , साथ ही  महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में धन लक्ष्मी महिला समृधि केन्द्र योजना , मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना ,जन समुह बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना , इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना , पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना , जैसी  सरकारी योजनाएं शुरू है।

आज में इस पोस्ट में राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं कौन – कौन सी है।और इन  सरकारी योजनाएं का लाभ कैसे ले सकते तथा आवेदन कैसे कर सकते है,

इसके बारे में पूरी जानकारी देगे पोस्ट को अंत जरुर पढ़े।  जिसे आपको राजस्थान में संचालित महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओ के बारे में पूरी जानकारी देगे ।

Table of Contents

महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना राजस्थान सरकार द्वारा 10 फरवरी, 2020 में शुरू किया था । इस योजना में महिलाओ को उद्यम (नया बिजनेस) खोलने व बढाने के महिला स्वयं सहायता समूह/महिला स्वयं सहायता समूह संघ को बैंकों के माध्यम से लोन दिया जाता है। जिसमे अनुदान राशी दि जाती है

यह लोन लेकर रोजगार के नये अवसर ला सके जिसमे स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को रोजगार प्राप्त हो सके  इसलिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है ।

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना पात्रता

  1.  आवेदन करनी वाली महिलाए अधिकतम 50 लाख तक के ऋण के लिए पात्रता होती है।
  2. स्वयं सहायता समूह को अधिकतम 1 करोड़ तक के ऋण के लिए पात्रता होती है।
  3. महिला स्वयं सहायता समूह को सरकार के किसी विभाग से मान्यता प्राप्त होना चाहिये।
  4. समूहों के क्लस्टर / फेडरेशन  होने पर उनका नियमानुसार सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत चाहिये है।
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना आवेदन 

इस योजना के आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है आवेदन करने के लिए ई-मित्र, योजना वेबसाइट पर कर सकते है।

आवेदिका अपने पास के  ई-मित्र केंद्र पर जाकर या स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है ।

  • आवेदिका इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की वेबसाइट https://ssoapps.rajasthan.gov.in/imsupy पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
  • इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है।

read also

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज़
  • आधार कार्ड की प्रति/ : aadhar card
  • मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी/ : domicile copy
  • जाति प्रमाण पत्र की प्रति/ : cast certificate
  • बैंक पासबुक की प्रति/ : bank details
  • तलाक प्रमाण पत्र की प्रति/ : divorce certificate
  • अन्य दस्तावेज/: widow certificate, acid attack certificate etc.
  इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का लाभ
लाभार्थी को मिलने वाली का विवरण DBT से
प्रदान करने का माध्यम डीबीटी
भुगतान विवरण की विधि : Online in bank account of beneficiary सिधे बैंक खाते में
भुगतान का तरीका
एक बार में पुरा लोन One time (fully)

 

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना राजस्थान

यह योजना उन महिला के लिए है जिनकी उम्र 18  वर्ष से अधिक है और वह महिला विधवा या उस महिला तलाक  हुआ है तथा  उनको कमाई करने कोई  स्त्रोत  उनकी आय हर साल की 48000 हजार रूपये से कम होती  इन महिला को जीवन व्यापन करने के लिए सरकार द्वारा  पेशन दिया जाता है

इस योजना उन महिलाओ को भी शामिल किया है जिनके पास बी.पी.एल./अंत्योदय कार्ड वाले परिवार तथा कुछ जनजाति जैसे  सहरिया ,कथौड़ी/खैरवा जाति  इन महिलाओ आय से जुड़े शर्त में छुट दी जाती है ।

यह योजना 2 अक्टूबर 2021 से सरकार के जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध  डेटा का उपयोग करके ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन की  स्विकुत की जा रहा है ।

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना पात्रता

  •  महिला राजस्थान की मूल निवासी हो ।
  • महिला की उम्र 18  वर्ष से अधिक हो

 

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना आवेदन

इस योजना के आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है आवेदन करने के लिए ई-मित्र, योजना वेबसाइट पर कर सकते है।

आवेदिका अपने पास के  ई-मित्र केंद्र पर जाकर या स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है ।

आवेदिका मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की  वेबसाइट  https://ssp.rajasthan.gov.in/  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना के लिए आवेदन शुल्क 33 रूपये निर्धारित है। जिसे ई-मित्र के माध्यम से जमा करना होता है।

मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना के लिए आवेदन हेतु लगने वाले दस्तावेज़
  • आधार कार्ड की प्रति/ adhar cord
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति
लाभ
  1.  हितग्राही के बैंक खाते में पेशन दी जाती है

भुगतान का तरीका
मासिक किश्तों में 1 महीनों तक देय है ।

स्वाधार गृह योजना

स्वाधार गृह योजना  2016-17 शुरू हुई है। सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दवारा  इस योजना को संचालित किया जा रहा है। विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करनी वाली महिलाओं को रहने के लिए आश्रय दिया जाता है

इस योजना में भोजन, कपडे रहने के लिए आश्रय मेडिकल सेवा वह अन्य सुविधा दी जाती है जिसे वे सम्मानपूर्वक अपना जीवन जी सके।

स्वाधार गृह योजना पात्रता

1. महिलाएँ
प्राकृतिक आपदा से पीड़ित महिलाएं, घरेलू हिंसा, पारिवारिक तनाव से पीड़ित महिलाएं,

अवैध व्यापार से पीड़ित महिलाएं, एड्स पीड़ित महिलाएं जिनको कोई सामाजिक एवं आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हो रही है ।

स्वाधार गृह योजना आवेदन

इस योजना के लिए  आवेदन ऑफलाइन  करना  होता है।
स्वाधार गृह योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है।

स्वाधार गृह योजना का लाभ :

निःशुल्क आवास, भोजन, कपडे एवं मेडिकल सुविधा , पढ़ाई प्रशिक्षण एवं कानूनी सहायता उपलब्ध करवाकर सामाजिक पुनर्वास किया जाता हैं।

महिला समृद्धि योजना 

इस योज़ना को वर्ष 2002 में शुरू किया है।  सरकार ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी संस्थाओ के जरिये महिलाओ को सिलाई, काढ़ाई और अन्य व्यवसायों को करने के लिए ट्रेनिग और स्वयं सहायता समूह बनाने कर उने छोटा लोन (ऋण ) दिया जाता है।

महिला समृद्धि योजना का लाभ किसको मिलता है

अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग की महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जाता है।

महिला समृद्धि योजना की पात्रता

  1. वह महिला जिनकी उम्र 16 से 45 वर्ष के बीच है वह महिला इस योजना के लिए पात्रता है।
  2. शहर में रहने वाली महिलाओ की परिवार की वार्षिक आय 120000 (एक लाख बीस हजार रुपए ) से कम हो।
  3. गावं (ग्रामीण क्षेत्र) में रहने वाली महिलाओ की परिवार की वार्षिक आय 98000 ( हजार रुपए ) से कम हो।
महिला समृद्धि योजना का लाभ

निःशुल्क ट्रेनिग के साथ में  1000 रुपये प्रति माह ट्रेनिग पूरी होने तक दिया जाता है। और स्वंय सहायता समूह गठन कर ऋण(लोन) दिया जाता है।

महिला समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करे , महिला समृद्धि योजना फॉर्म

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जाकर ऑफलाइन महिला समृद्धि योजना फॉर्म जमा करना होता है।

महिला समृद्धि योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज़
  1. अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमाण-पत्र
  2. आय प्रमाण-पत्र/बी.पी.एल. प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण-पत्र
  4. लाभार्थी के बैंक खाते से लिंक आधार कार्ड की प्रति।
  5. पैन कार्ड की प्रति।
  6. भामाशाह कार्ड की प्रति।
  7. आवेदक का 2 फोटो
महिला समृद्धि योजना लाभ लेने के लिए सम्पर्क कार्यालय

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कार्यालय

महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में ,शुरू है।

राजस्थान सरकार ने बहुत सी योजना चल रही है निचे लिस्ट देखे सकते है,

क्र.स. विभाग योजना
1 अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. विशेष केन्द्रीय सहायता
2 पंचायती राज विभाग 15 केंद्रीय वित्त आयोग
3 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
4 महिला अधिकारिता निदेशालय चिराली
5 महिला अधिकारिता निदेशालय धन लक्ष्मी महिला समृधि केन्द्र
6 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संभाग स्तरीय नारी निकेतन/राज्य महिला सदन
7 महिला अधिकारिता निदेशालय इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना
8 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
9 महिला अधिकारिता निदेशालय इंदिरा महिला शक्ति – महिला एवं बालिकाओ को निशुल्क RS-CFA प्रशिक्षण
10 महिला अधिकारिता निदेशालय इंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन एवं प्रशिक्षण योजना – कौशल सामर्थ्य
11 महिला अधिकारिता निदेशालय इंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन एवं प्रशिक्षण योजना – शिक्षा सेतु
12 महिला अधिकारिता निदेशालय इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना RS-CIT
13 महिला अधिकारिता निदेशालय इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना RS-CSEP
14 महिला अधिकारिता निदेशालय इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना
15 महिला अधिकारिता निदेशालय इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना
16 महिला अधिकारिता निदेशालय बेक टू वर्क
17 जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जन समुह बीमा योजना
18 साक्षरता और सतत शिक्षा निदेशालय महिला शिक्षण विहार, झालावाड
19 महिला अधिकारिता निदेशालय महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र नियमन एवं अनुदान योजना
20 महिला अधिकारिता निदेशालय महिला स्वयं सहायता समूह – अमृता हाट बाज़ार
21 महिला अधिकारिता निदेशालय महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम
22 महिला अधिकारिता निदेशालय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021
23 राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. राष्ट्रीय अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी), नई दिल्ली
24 ग्रामीण विकास विभाग राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
25 राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी), नई दिल्ली
26 राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी), नई दिल्ली
27 राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसटीएफडीसी), नई दिल्ली
28 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नवजीवन योजना
29 महिला अधिकारिता निदेशालय वन स्टॉप सेन्टर
30 पशुपालन विभाग पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना
31 समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) पोषण अभियान
32 राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी)
33 समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना
34 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दहेज निषेध को प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार
35 पंचायती राज विभाग षष्टम राज्य वित्त आयोग
36 समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) पूरक पोषाहार कार्यक्रम
37 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग स्वाधार गृह योजना
38 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उज्ज्वला योजना
39 संस्कृत शिक्षा विभाग विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री संबल योजना
40 उच्च शिक्षा विभाग विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना
41 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विधवा विवाह उपहार योजना
42 महिला अधिकारिता निदेशालय महिला हेल्पलाइन 181
43 पंचायती राज विभाग पुराने गृहों का विनियमितिकरण
44 महिला अधिकारिता निदेशालय मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना
45 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम महिला दिवस व् रक्षा बंधन पर महिलाओं/बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा
46 अल्पसंख्यक मामलात महिला समृद्धि योजना
47 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम महिलाओं/बालिकाओं को 30 प्रतिशत यात्रा किराये में छूट की सुविधा
48 पंचायती राज विभाग रियायती दर पर आवासीय भूखण्ड का आंवटन
49 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम स्वतंत्रता सेनानी की विधवा को निःशुल्क यात्रा सुविधा
50 वन विभाग घर घर औषधि योजना
51 समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना
52 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
सारांश 

आज इस पोस्ट में महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में चल रही सरकारी योजना की जानकारी देने का प्रयास किया है । आशा करते है पोस्ट पसंद आई होगी यदि यह पोस्ट अच्छी लगी पोस्ट को शेयर करना न भूले । धन्यवाद 

FAQ

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना ,जन समुह बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना , इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना , पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना है?

Post office स्कीम देखे  
अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर कर ,