केद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा (बीपीएल ) में आने वाले लोगो के ,bpl card scheme सरकार द्वारा सार्वजनिक खाद्यान वितरण प्रणाली ,राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ,राष्ट्रीय आरोग्य निधि ,यह बीपीएल सरकारी योजना चल रही जिसके बारे में
इस ब्लॉग पोस्ट में देगे इसलिए आप पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े, जिसमें हम बीपीएल परिवारों के लिए योजनाएं के लिए कैसे आवेदन करना है इन सरकारी योजना में क्या क्या लाभ मिलता है , क्या दस्तावेज लगते है,
बीपीएल परिवारों के लिए योजनाएं | बीपीएल सरकारी योजना ,bpl card scheme
- सार्वजनिक खाद्यान वितरण प्रणाली
- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना
- राष्ट्रीय आरोग्य निधि
सार्वजनिक खाद्यान वितरण प्रणाली (PDS)
बीपीएल सरकारी योजना PDS, को राज्य व केंद्र सरकार दोनों के द्वारा एक साथ संचालित करती है इस योजना में गरीबी रेखा के निचे व्यापन करने वाले परिवार को केंद्र शासकीय उचित मूल्य की दुकनो के माध्यम से मुक्त राशन देती है वह राज्यों सरकार 1 रुपए किलो अनाज उपलब्ध करती जिसमे गेहू , नमक , चावल , अन्य BPL कार्ड धारको उपलब्ध कराती है,
पोस्ट का नाम | बीपीएल सरकारी योजना की New सूचि |
पोस्ट का उद्देश | बीपीएल वालो के लिए चल रही सरकारी योजना की जानकारी देना |
पोस्ट किसके लिए | जो लोग बीपीएल सरकारी योजना की जानकारी लेना चाहते उनके लिए |
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
इस योजना को एक परिवार कल्याण योजना के नाम भी जाना जाता है, बीपीएल परिवार के मुखिया जो कमाने वाले थे।
यदि उनकी की मृत्यु किसी भी कारण से हुई हो उस परिवार के सदस्यों को सरकार द्वारा वितीय सहायता दी जाती है। सरकार द्वारा जाँच करे के यह देखा जाता है परिवार के मुखिया जिसकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच तब इस बीपीएल सरकारी योजना लाभ दिया जाता है।
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
बीपीएल परिवार के मृतक मुखिया के जीवित सदस्यो 20000 रुपए एक मुश्त सहायता राशी दी जाती है। उसकी की मृत्यु किसी भी कारण से हुई हो।
एक परिवार कल्याण योजना की पात्रता
- आवेदन करने वाले परिवार के बीपीएल कार्ड होना चहिये बीपीएल है।
- कमाने वाले मुतक की उम्र 18से 60 वर्ष के बीच होना चहिये।
- आवेदन करना वाला व्यक्ति भारत नागरिक होना चहिये।
एक परिवार कल्याण योजना में लगने वाले दस्तावेज
मृत्यु हुये व्यक्ति से सबंधित दस्तावेज
- बीपीएल कार्ड,राशन कार्ड।
- सदस्य id , परिवार id।
- निवासी प्रमाणपत्र।
- मुत्यु प्रमाण पत्र।
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना की सहायता लेने के लिए परिवार के सदस्यों के दस्तावेज
- बैंक खाता क्रं जो आधार कार्ड से जुड़ा हो।
- निवासी प्रमाणपत्र।
- 2 पासपोर्ट साइज की फोटो।
- सदस्य id , परिवार id
- परिचय पत्र।
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लिए आवेदन कैसे करे।
इस बीपीएल सरकारी योजना में आवेदन करने के लिए तहसील से समाज कल्याण अधिकारी से फॉर्म मिल जाता है उस को भर के ऑफलाइन जमा करना होता है।
खास आपके लिए
महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में : जानिए कैसे पाएं लाभ
बिना ब्याज वाली लोन स्कीम ,जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम
हरियाणा सरकार बीपीएल योजना, लाभ कैसे उठाएं?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
,bpl card scheme को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम शुरू की जिसमे बीपीएल कार्ड वाले परिवारों रासोई गैस उपलब्ध करता है।
पहले लोगो द्वारा खाना पकाने के लिए लकड़ी कोयला गाय के उपले का उपयोग करते थे जिसमे महिलाओ के स्वास्थ्य पर असर होता साथ वातावरण भी प्रदूषित होता है,
इस समस्या को दूर करने लिये सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के बलिया में 1 मई 2016 को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया था।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ
- इस बीपीएल सरकारी योजना में महिलाओ को 14.2kg सिलेंडर का कनेक्शन के लिए 1600 रुपये और 5kg वाले सिलेंडर के लिए 1150 रुपये।
- इसके अलावा जमा उनके फ्री सिलेंडर कनेक्शन के साथ एक पहला एलपीजी, रिफिल तथा स्टोव दोनों एक साथ फ्री में दिया जाता है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ किसे मिलाता है
- बीपीएल वाले परिवार की महिला को जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और उनके घर पर सिलेंडर कनेक्शन नहीं होना चहिये।
- सरकार द्वारा SECC के 2011 के सूचि के अनुसार SC, ST, के परिवार जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय अन्न योजना अति पिछड़ा वर्ग आदि योजना का लाभ लिया हो।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड (असम और मेघालय के आवेदकों के लिए आवश्यक नहीं है )
- बैंक खाता
- बीपीएल राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म online
इस योजना में आवेदन ऊपर दिए दस्तावेज होने पर
- आपको अधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाए
- वह आपको गैस सिलेंडर देने वाले कम्पनी INDIAN, BHARAT गैस, HP गैस को सेलेक्ट करे
- आगे कनेक्शन का प्रकार सेलेक्ट करे जैसे उज्ज्वला 2.0 नया कनेक्शन
- ग्राम , तहसील , जिला , राज्य , वितरक का नाम सेलेक्ट करे
- उसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP और Captcha इंटर करे
- उसके बाद आप प्रवासी परिवार है या नहीं है उसको सेलेक्ट करे
- फिर पहचानकर्ता के लिए हाँपारी सिलेक्ट करे जिसमे राशन कार्ड को सेलेक्ट करे
- सभी पूछी गई जानकारी जैसे पता बैंक खाता सिलेंडर का प्रकार ग्रामीण या शहरी सेलेक्ट उसके बाद घोषणा का सेलेक्ट करें
- फिर रेफरेंस नंबर जेनरेट करे
- फिर उस प्रिंटआउट लेकर गैस एजेंसी के पास जाएं
इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन योजना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन ,bpl card scheme देश में विकलांग लोगो को हेल्प करने के केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है।
,bpl card scheme को वर्ष 2009 में शुरू की गई है। इस योजना विकलांग को जीवन व्यापन करने के लिए उनको प्रति माह पेशन दी जाती है। जिन विकलांग लोगो को जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक की उम्र हो और
वह व्यक्ति 40% विकलांग हो और गरीबी रेखा के निचे के परिवार हो वह इस योजना का के लिए आवेदन कर सकते है।
विकलांग पेंशन योजना के फ़ायदे
- विकलांगों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 79 वर्ष के बीच है। उनको हर माह 300 रुपये पेंशन मिलती है।
- विकलांगों जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक हो उनको उनको हर माह 500 रुपये पेंशन मिलती है।
विकलांग पेंशन योजना की पात्रता
- आवेदक करने वाले व्यक्ति की उम्र 18-79 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- आवेदक कर्ता भारत में रहने वाला व्यक्ति हो
- आवेदक कर्ता विकलांगता का प्रतिशत 40% से अधिक होनी चाहिए.
- ऊँचाई( बौने रहना वाले भी इस योजना के पात्र है
- आवेदक कर्ता का परिवार बीपीएल धारक होना चाहिए.
विकलांग पेंशन योजना लिए दस्तावेज़
- बीपीएल कार्ड
- आधार कार्ड
- सरकारी प्रमाण पत्र विकलांग होंने करा
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
विकलांग पेंशन बिहार online, आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने आप उमंग एप डाउनलोड भी आवेदन कर सकते या अधिकारिक वेबसाइट https://web.umang.gov.in/web_new/home पर जाए।
- अपना मोबाइल नंबर इंटर करे। उस पर प्राप्त ओटीपी का यूज़ करके आपको लॉगिन करना है
- उसके बाद NSAPको सर्च करे।
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे।
- मांगी गई सभी जानकारी का विवरण भरे जैसे नाम , पता ,बैंक खाता क्रं, पेशन पाने का तरीके को सेलेक्ट करे।
- फोटो को अपलोड करे उसके बाद सबमिट पर क्लीक करे।
राष्ट्रीय आरोग्य निधि
,bpl card scheme को केंद्र सरकार द्वारा (RAN) अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी कोष को वर्ष 2009 में बनाया गया था। यह बीपीएल कार्ड धारक परिवार और कैसर से बिम्मार गरीब लोगो के इलाज के लिए वितीय सहायता देने वाली बीपीएल सरकारी योजना
है। देश में 27 क्षेत्रीय कैंसर केंद्रों मे इलाज किया जाता है इस योजना में अस्पतालों में चल रहे कैंसर रोगी उनके इलाज में खर्च 2,00,000/- रुपये तक देती है जिन कैंसर रोगी 2,00,000/- रुपये से अधिक राशी की सहायता की आवश्यकता होती है।सरकार से सिफारिश की जताई है।
राष्ट्रीय आरोग्य निधि का लाभ
- इलाज के लिए 200000/ रुपए की वितीय सहायता दी जाती है।
- जिन कैंसर रोगी 2,00,000/- रुपये से अधिक राशी की सहायता लिए मंत्रालय के पास भेजा जाता है।
राष्ट्रीय आरोग्य निधि इलाज की सूची
- गामा नाइफ सर्जरी और रेडियोथेरेपी आईजीआरटी/आईएमआरटी/ब्रेकीथेरेपी सभी प्रकार के विकिरण इलाज
- हार्मोनल थेरेपी के साथ लगने वाली दवाओ के साथ में कैंसर रोधी कीमोथेरेपी
- अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण- एलोजेनिक और ऑटोलॉगसनैदानिक प्रक्रियाएं- पीईटी स्कैन के साथ
- ऑपरेशनल मैलिग्नेंट ट्यूमर के लिए सर्जरी।
राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना की पात्रता
- यह बीपीएल सरकारी योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो परिवार के कैंसर से बीमार सदस्यों के लिए वित्तीय सहायता लेने के पात्र है।
- यह केवल सरकार द्वारा 27 क्षेत्रीय कैंसरकर्चारी केंद्रों (आरसीसी) में ही इलाज किया जायेगा ।
- सरकारी कर्मचारी इस निधि के पात्र नहीं है
FAQ
बीपीएल परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए
बीपीएल परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम होना चाहिए
बीपीएल से क्या फायदा है
सरकार द्वारा चल रही योजना का लाभ ले सकते है जैसे राशन लेना , मुक्त गैस सिलेंडर अन्य योजना का लाभ लिया जा सकता है।
बीपीएल परिवार को क्या क्या सुविधा मिलती है?
बीपीएल परिवार को मुक्त गैस सिलेंडर, मुक्त राशन , स्वस्थ बिमा , बच्चो के शिक्षा में छुट, नौकरी में आरक्षण , अन्य सविधा प्राप्त कर सकते है।
सारांश
आज हमने इस पोस्ट में बीपीएल सरकारी योजना कौन -कौन सी है। और इन योजना का लाभ कैसे ले सकते है और आवेदन कैसे करना होता है इन सब की जानकारी देने का प्रयास किया यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई शेयर जरुर करे , या आप का किसी प्रकार का सवाल हो आप कमेंट में पूछ सकते है।धन्यवाद ।