बिना ब्याज वाली लोन स्कीम ,जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम

WhatsApp Group Join Now
instagram Group Join Now

सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए बैंको के माध्यम से किसानो को खेती करने के लिए बहुत सी योजनाओं चला रही है। अब किसानो को जिला सहकारी बैंक से फसल लोन बिना ब्याज का 3 लाख रूपये तक का लोन मिल सकेगा।

जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम
जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम

 

आज हम इस लेख में जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करगे

जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम

जैसा आपको पता है की सरकार किसनो की आय बढाने के लिए बहुत सी योजानाओ को शुरू किया अब केद्र व राज्यों सरकारों ने किसानो के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना शुर की है जिसे किसानो को खेती करने के लिए कुछ नगद और खाद देती है।

यह योजना का लाभ जिला सहकारी बैंक के अधिन आने वाले प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों माध्यम से किसानो को जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम का लाभ दिया जा रहा है।

जिला सहकारी बैंक क्या है 

जिला सहकारी बैंक एक सहकारी बैंक होता है। जो अल्पकालीन, मध्य कालीन और दीर्घकालीन कृषि लोन नाबार्ड की सहायता से जिला सहकारी बैंक और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जरिये किसानो को तथा गाँव के लोगो को उनकी जरूरत के हिसाब से लोन दिया जाता है।

इन बैंको में बचत योजना ऋण देना का कार्य भी किया जाता है इन बैंको का मुख्य उद्देश गाँव के लोगो के कृषि और अकृषि लोन के साथ व्यक्तिगत ऋण में खाता धारको को व्यवसाय ऋण, आवास ऋण, त्यौहार ऋण, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा ऋण, वाहन ऋण आदि भी लोन दिया जाता है।

समिति लोन क्या होता है 

सरकार द्वारा किसानो को सरकारी रेट पर खाद ,बीज  कृषि यंत्र और कीटनाशक को खरीदें के लिए जिला सहकारी बैंक के अधिन आने वाले प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड पर अल्पकालीन, मध्य कालीन और दीर्घकालीन कृषि लोन दिया जाता है

इस लोन को साल में 2 बार खरीफ और रबी में दिया जाता है किसानो फसल लोन 3 लाख रुपए तक दिया जाता है। जिसको किसानो बिना ब्याज का फसल लोन को 31 मार्च के अन्दर देना होता है देय डेट पहले लोन न चुकाने पर दण्ड ब्याज सहित लोन देना होता है।

सहकारी समितियों से फसली ऋण कैसे ले

यदि आप जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण लेना चाहते है। तो आपको सबसे पहले सदस्यता बना होता है सदस्य बने के लिए खेती के कागज को समितियों में जमा करना होता है 30 दिनों में सहकारी समितियों द्वारा आपके दिए दस्तावेज को चेक किया जाता है।

और आपके जमीन के रकबा और बोई जाने वाली फसल के आधार पर लिमिट बनाए जाती है उसके बाद आपको ऋण आवेदन जमा किया जाता है उसके बाद आपके जिला सहकारी बैंक खाते डाल दिये जाते नगद रुपए आपके खाते में आने में तोड़ा समय लग सकता है। लिखिन आप खाद , बीज तुरंत प्राप्त हो जाता है खाद और पैसे आपको साल में खरीफ और रबी में दिए जाते साथ ही आपके फसलो का बिमा भी बन जाता है,

जिला सहकारी बैंक फसल लोन स्कीम ,लगने वाले दस्तावेज 

  1. खेत की ऋण पुस्तिका
  2. खसरा किस्तबंदी
  3. आधार कार्ड
  4. मोबाईल नंबर
  5. ऋण आवेदन

जिला सहकारी बैंक फसल लोन स्कीम लाभ

  • इस फसल लोन स्कीम शून्य प्रतिशत पर खेती के लिए आसानी  से 3 लाख रुपए तक लोन मिल जाता है।
  • जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम में खेती के लिए समय पर खाद, बीज मिल जाता है।
  • साल में 2 बार लोन मिल जाता है।
  • देय डेट के पहले देने पर सरकार ब्याज अनुदान का लाभ दिया जाता है।
  • लघु सीमांत किसानो के लिए खेती के अच्छी स्कीम है।

जिला सहकारी बैंक फसल लोन स्कीम के नुकसान 

  1. यह फसल लोन स्कीम देय डेट पर नहीं देने एक साल तक 7प्रतिशत ब्याज देना होता है वही 1साल से अधिक थकित होने 14 प्रतिशत तक ब्याज लगाया जाता है।
  2. इस फसल लोन स्कीम में रकबे के आधार पर लोन की लिमिट तय की जाती है।
  3. बड़े किसानो के लिए लोन के रूप में कम रूपये मिलते है,पूरी जमीन को बंधक किया जाता है।

फसल ऋण आवेदन कैसे करे 

फसल लोन लेने के अभी कुछ राज्यों में आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते।

  • जिला सहकारी बैंक अधीन आने वाली सहकारी समितियों से आवेदन प्राप्त करके 
  • पास के ऑनलाइन सेण्टर पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • जिसकी सूचना आपके मोबाईल पर sms द्वारा मिल जाती जिसमे आवेदन का क्रमांक होता है।

फसल लोन लेने के ऑफ़लाइन भी सहकारी समितियों में आवेदन कर सकते है।

  • सहकारी समितियों से ऋण आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होता है। 
  • आवेदन प्रत्र के साथ आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका , बैंक खाता क्रं,
  • आवेदन पत्र को सहकारी समितियों में जमा करना होता है।

जिला सहकारी बैंक से फसल लोन कितना मिलेगा

  • समिति द्वारा NCL लिमिट बनाई जाती है जो 5 वर्ष के लिए बनी होती।
  • किसानो को उनके लिमिट के आधार पर 3 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है।
  • इन 3 लाख रुपए की लिमिट का 60 प्रतिशत नगद रुपए दिए जाते है और 40 प्रतिशत में खाद, बीज दिया जाता है।

जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम, list

क्रं. जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम अधिकतम ऋण राशि
1 आवास के लिए ऋण:
1-आवास निर्माण/ खरीदी हेतु 1-रू.75.00 लाख रुपए
2-आवास मरम्मत, परिवर्तन करने के लिए 2-रू.01.00 लाख रुपए
2 वाहन के लिए ऋण:
1-निजी उपयोग हेतु 1-रू.10.00 लाख रुपए
2-व्यवसायिक उपयोग हेतु 2-रू.10.00 लाख रुपए
3 अचल संपत्ति के बंधक पर ऋण :  व्यक्तिगत उपयोग यथा शादी, यात्रा एवं अन्य प्रयोजनों हेतु रू.30.00 लाख रुपए
4 कोलेटरल सिक्यूरिटी के विरूद्ध व्यवसाय हेतु साख सीमा रू.25.00 लाख रुपए
5 उपभोक्ता ऋण : घरेलू सामग्री हेतु रू.5.00 लाख रुपए
6 परियोजना ऋण : परियोजना के निर्माण एवं कार्यशील पूजी हेतु साख सीमा सहित रू. 25.00 लाख
7 पर्सनल लोन : व्यक्तिगत उपयोग यथा शादी, यात्रा एवं अन्य प्रयोजनों हेतु रू.10.00 लाख रुपए
8 उच्च शिक्षा ऋण: रू.15.00 लाख रुपए
एक परिवार के दो छात्रों को माता-पिता के ऋण भुगतान क्षमता के आधार पर उच्च शिक्षा हेतु जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम
9 भ्रमण ऋण : भ्रमण हेतु रू. 5.00 लाख
10 त्यौहार ऋण : विभिन्न त्यौहार हेतु रू. 5.00 लाख रुपए
11 चिकित्सा ऋण : गंभीर/जटिल बीमारी के ईलाज हेतु रू. 1.00 लाख रुपए
12 आभूषणों के तारण पर ऋण : सोने/ चाँदी के आभूषणों के तारण पर रू. 1.00 लाख रुपए

 

अधिक जानकारी के लिए जिला सहकारी बैंक की अधिकारिक बेवसाइट https://apexbank.in/ पर जा सकते है।

FAQ

FAQ : सहकारी बैंक लोन स्कीम

केसीसी धारक की यदि मृत्यु हो जाती ही उस पर बकाया लोन उनके वारसान के नाम जड़ जाता है जैसे पिता की जमीन उनके वारसान के नाम होती है उसी प्रकार से क्यूकी जमीन बैंक में बंधक हो जाती है

सारांश 

आज हमने इस पोस्ट में जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम कौन -कौन सी है। और इन योजना का लाभ कैसे ले सकते है। और आवेदन कैसे करना होता है इन सब की जानकारी देने का प्रयास किया यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई शेयर जरुर करे , या आपका किसी प्रकार का सवाल हो आप कमेंट में पूछ सकते है।धन्यवाद ।

यह भी देखे 

महिंद्रा फाइनेंस कार लोन स्टेटमेंट , ऐसे निकाले

अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर कर ,

3 thoughts on “बिना ब्याज वाली लोन स्कीम ,जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम”

Leave a Comment