सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ” नए तरीके से

WhatsApp Group Join Now
instagram Group Join Now

हेलो दोस्तों आपने भी अपने बच्ची का खाता सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खोला है और आप उस में खाते घर से ऑनलाइन पैसे जमा करना चाहते है,

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे
सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे

 

लेकिन बहुत से लोगो को इस बारे जानकारी नहीं होती उने पैसे जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है लेकिन डिजिटल के ज़माने अब आप आसानी घर बैठे सुकन्या समृद्धि खाते में आसानी से पैसे जमा कर सकते है,

आज इस पोस्ट में सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पैसे जमा कैसे करे, इसके बारे पूरी जानकारी दे रहे,

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट ओवरव्यू

पोस्ट  सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे”नए तरीके से
किसके लिए  सुकन्या खाता में पैसा जमा करना चाहते है,
उद्देश  सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देना 

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ,

सुकन्या समृद्धि योजना खाते में नगद कैश चेक और चेक जरिये  सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे जमा कर सकते है, इसके के लिए आपको खाता धारक नाम खाता नंबर की जरूरत होती है,

खाते में ऑनलाइन के जरिये आप इन दो तरीके के से पैसे जमा कर सकते है जो आगे हम आप को इसके बारे में जानकारी देगे।

सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे ऑनलाइन तरीके से भी जमा किया जा सकता है , यदि आप का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग है। तो आप अपने फ़ोन में आईपीपीबी मोबाइल ऐप (IPPB Mobile App) की हेल्प से  सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे जमा कर सकते है।

 आईपीपीबी मोबाइल ऐप (IPPB Mobile App) के हेल्प से सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट जमा कैसे कर सकते है। इसके बारे जान गए होगे

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे, yono aap

इस तरीके हम upi की हेल्प से पैसे जमा करगे  इसके हम sbi बैंक का yono aap की हेल्प से असान स्टेप कर करके कैसे पैसे जमा करते है इसके बारे में जानेगे

upi के हेल्प से सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे जमा कर सकते इसके किये आपके upi का yono app sbi का होना चाहिए।

स्टेप 1 yono app को ओपन कर के login कर ले।

स्टेप 2 login हो जाने के बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे yono pay ऑप्शन पर क्लीक कर दे ।

 

स्टेप 3 yono pay ऑप्शन पर क्लीक के बाद पेमेंट करने के दो तरीके देखने मिलगे क्विक ट्रांसफर और बेनिफिशियल एड दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हम जल्दी ट्रांसफर

वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके पैसे जमा करगे।

स्टेप 4 क्विक ट्रांसफर पर क्लीक करने अदर बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 5 जिस सुकन्या समृद्धि खाते में ऑनलाइन पेमेंट जमा करना उस खाते धारक नाम ,खाता नंबर ifsc कोड इंटर करे दे।

स्टेप 6 सर्च पर क्लीक करते ही आपके सामने जिसका भी खाता नंबर इंटर किया उसका नाम दिख जायेगा उसके बाद अमाउंट डाला दे ध्यान रखे की अमाउंट 50 से मल्टीपल होंना चहिये।

उसके बाद उदेश में  इन्वेस्टमेंट सेलेक्ट कर ले उसके कितना चार्ज लगेगा यह दिख जायेगा जैसे हमें 1000 रुपए खाते में डालने है। तो हमे neft चार्ज 2.26 रुपए कटेगा उसके बाद next पर क्लिक कर

उसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा आने के बाद उसे इंटर कर दे  उसके पेमेंट सफलतापूर्वक जमा हो गया है।

 

हमने 1000 रुपए सुकन्या समृद्धि खाते में ऑनलाइन हेल्प से आसानी से पैसे जमा कर सकते है ।

यदि आप हर माह पैसे जमा yono aap की हेल्प करना चाहते है तो आप इस आप इस एप में  बेनिफिशियल एड भी कर सकते है जिसके लिए आपको खाता नंबर की जानकारी एड करनी होगी जिसे

हर माह में पेमेंट करने के लिए असानी होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट जमा करने फायदे 

  1. बड़े आसानी से घर से सुकन्या समृद्धि में पैसे जमा कर सकते ।
  2. पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने लाइन मे खड़ा नहीं होना पड़ता है (जिसे आपका समय की बचत होती है )

 

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट जमा , करने आने वाली समस्या 

  • आईपीपीबी खाते के पैसे नहीं होने पर पैसे जमा समस्या आ सकती इसलिए चेक कर ले आप के खाते में पैसे है या नहीं  यदि पैसे नहीं उस खाते में पैसे जमा कर ले।
  • पैसे जमा करते समय सही से स्टेप को नहीं करने से।
  • कभी -कभी आईपीपीबी मोबाइल ऐप का अपडेट नहीं होना भी एक समस्या हो सकती इसलिए आप एप अपडेट है नहीं चेक करे ले।
  • आईपीपीबी ऑनलाइन पेमेंट जमा करते समय कभी -कभी सर्वर का डाउन भी रहता है।
सारांश

हम आशा करते सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट करने के नए तरीके को जान गये होगे यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे पोस्ट शेयर करना न भूले या आपका कोई भी सवाल है तो हमें आप कमेंट कर सकते है।

(FAQ)

ISPBB का ऑनलाइन खाता पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि आप अन्य बैंक खातों से पैसे अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते में पैसा ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, मोबाइल ऐप का उपयोग करके।

अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर कर ,

2 thoughts on “सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ” नए तरीके से”

Leave a Comment