Google Pay Instant Personal Loan: हमें कभी – कभी अचानक पैसो की जरुरत पढ़ ही जाती और हम दुसरो से उधार लेते है , और वह पैसे देने के लिए मना कर देते है ,हम आपको इस एप के बारे में बताये जो आपको आसानी से लोन मिला जायेगा आप अपने मोबाइल से पर्सनल लोन अप्लाई करके ले सकते है इसके आप Google Pay एप से लिया जा सकता है,
इस एप के की हेल्प से आप 5000 /- रुपए से 8 लाख रूपए तक लोन के ऑनलाइन अप्लाई करके ले सकते है , इस लेख हम आप आपको Google Pay एप से जरिये आप कैसे लोन लेते है, और क्या लगता है, यह जानेगे,
Google Pay एप से लोन लेने क्या क्या लगता है,
- Google Pay एप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 58 साल के बीच में होना चाहिए।
- आपका CIBIL स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए।
- किसी भी बेंक में लोन defaulter नहीं रहना चाहिए।
Google Pay एप से लोन लेने के लिए दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नं
- बैंक खाता नंबर
- बेंक स्टेटमेंट 3 महीने का
- पेन कार्ड
- एक विलिड
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- UPI ID सक्रिय होना चाहिए।
Google Pay एप से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करते है,
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये वह से Google Pay एप को डाउनलोड कर ले
- डाउनलोड हो जाने के बाद उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले,
- एप ओपन कर ले मोबाइल नंबर इंटर करे
- मोबाइल पर एक otp. आयेगा उसे दर्ज कर ले उसके आप बैंक खाते की जानकारी दे और UPI ID बना ले
- पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद आप “Instant Personal Loan” वाले Option पर click करें।
- एप में मागी गई सभी जानकारी को इंटर कर दे जैसे आधार नंबर ,पैन कार्ड नंबर पर्सनल डिटेल्स, और कितने का लोन चहिये यह
- इसके बाद आप Submit”वाले Option पर क्लिक कर दे,
- आवेदन के सत्यापन हों जाने के आपके बेंक खाते में पैसे भेज दिए जाते है,
Google Pay एप की विशेषताएं
- Google Pay से तुरंत लोन मिल जाता है।
- लोन प्रोसेस के लिए 5- 10 मिनट में प्रोसेस पूरा हो जाता है, और लोन 24-48 घंटों के अन्दर बैंक में जमा हो जाता है।
- लोन प्रोसेस का चार्ज 1.75% होता है।
- लोन अप्लाई करने के लिए पूरा पेपर लेस होता है,
- लोन आवेदन को Online Tracking: भी कर सकते है,
ऑनलाइन लोन लेते समय इन बातो का रखे ध्यान
- लोन के लिए अप्लाई करते टाइम ब्याज दरे को देख ले क्या आप इतना ब्याज दे सकते है या नहीं
- लोन की अवधि आप जितना ज्यादा टाइम के रखेगे उतना ज्यादा ब्याज देना पड़ा सकता है,
निकर्ष :
आज लेख हमने Google Pay से कैसे लोन के लिए अप्लाई करते है,और क्या दस्तावेज लगते है सभी जानकारी देने का प्रयास किया है यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे या आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है, धन्यवाद|