अनेक व्यक्तियों ने ब्रांच एप्लीकेशन में लोन के लिए आवेदन करके अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन को हासिल किया है और अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग में लिया है। यदि आपको भी किसी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी से लोन नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आपको ब्रांच App में लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। क्योंकि इस ऐप में आसानी से लोन मिल जाता है।
बिना जानकारी के यदि आप इस ऐप में लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपका लोन आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है तो ऐसे में आप पहले इस लेख के माध्यम से संपूर्ण जानकारी को हासिल कर लेना है और उसके बाद ही अपनी पात्रता को चेक करना है और फिर लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी ऐसा करने पर आपको पहले से ही कंफर्म पता चल जाएगा कि आखिर में आपको लोन मिलेगा या नहीं।
Branch loan app details / Branch App क्या है
Branch App एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से ₹750 से लेकर ₹50000 तक का लोन सीधे बैंक खाते में लिया जा सकता है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है की मात्र कुछ ही स्टेप्स में लोन के लिए आवेदन करके लोन को हासिल किया जा सकता है वही लोन लेने के लिए भी कुछ ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है और उनके आधार पर लोन प्रदान कर दिया जाता है।
शुरुआती समय में आपको इस ऐप से कम लोन राशि प्रदान की जा सकती है लेकिन जैसे-जैसे आप लोन को समय पर जमा करते जाएंगे आपकी लोन राशि में बढ़ोतरी की जाएगी और आप भविष्य में एक साथ इस ऐप से बड़ा लोन भी ले सकेंगे।
Branch App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
- बैंक खाता पासबुक
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- सेल्फी
- आधार और बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर
- एक्टिव upi id
- 3 मंथ सैलरी स्लिप
Branch App से लोन लेने के लिए पात्रता
- पात्रता मापदंड में आवेदक के लिए आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है ऐसे में लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जरूर होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए।
- ब्रांच ऐप ने लोन आवेदकों के लिए जो भी नियम तथा शर्तें निर्धारित की है उन सभी की पालना आवेदक के द्वारा की जानी चाहिए।
Branch App लोन ब्याज दर और अन्य जानकारी
इस ऐप के द्वारा दावा किया जाता है कि इस ऐप से लोन लेने पर 2% से लेकर 4% तक की महीने की ब्याज दर की ब्याज दर लगाई जाती है। वही लोन 1 महीने से लेकर 6 महीने तक के लिए प्राप्त किया जा सकता है। जब आप लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे तब आपको लोन को चुकाने के लिए समय का चयन करने के लिए कहा जाएगा। जिस भी समय का आप चयन करेंगे उसी अनुसार लोन को जमा करना होगा।
Branch App के लोन को चुकाने की अवधि
Branch App से आप लोन लेते है , उस लोन की अवधि 1 महीने या ६ महीने के बीच की हो सकती है, आप जितने अधिक महीने के लिए लोन लेते है तो आप को अधिक ब्याज लगा लगा सकता है, जब लोन के लिए अप्लाई करते है तो, उसी समय आपको लोन कितने समय के लिए ले रहे है यह ऑप्शन दिया जाता है, आप अपने जरुरत के हिसाब से लोन के पैसे चुका सकते है।
Branch App से लोन लेने के फायदे और नुकसान
फायदे
- यदि आप Branch App से लोन के लिए अप्लाई करते है तो तुरंत आपका लोन स्वीकुत हो जाता है,
- इस लोन लेने की प्रोसेस पूरी तहर से पेपर लेस होती है, आपको कोई भी डाकुमेंट कही पर जमा नहीं करना पड़ता है,
- यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है,
- आपके सिबिल स्कोर के आधार पर लोन देती है,
नुकसान
- Branch App लोन लेने पर आर अधिक ब्याज दर लग सकती है।
- लोन लेने पर फाइल प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाता है। 1% से 2%
- क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन देती है, आपको जितने रुपए के लोन जरुरत होंगी उस में कम या अधिक हो सकती है ,
Branch App Se Loan Kaise Le , घर बैठे
- Branch App में लोन के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल करें।
- अब ऐप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- अब लोन के सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें।
- अब डॉक्यूमेंट और सेल्फी आदि को अपलोड करें।
- इतना करने के बाद में लोन का ऑफर स्क्रीन पर देखने को मिलेगा तो एमआई ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस सभी को देखने के बाद में अप्लाई कर देना है।
- अब कुछ समय इंतजार करना है और फिर लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Conclusion.:
आज इस लेख हमने Branch App Se Loan Kaise Le सकते है, और इसके हमें किन डॉक्यूमेंट के लिए जरुरत पढ़ सकती है, यदि आपका किसी भी प्रकार का कोइ भी सवाल है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है, धन्यवाद
नोट : हमें किसी भी लोन एप से लोन लेने की सलाह नहीं देते है यह ब्लॉग केवल जानकारी देने के लिए लिखा गया है
FAQ :
ब्रांच लोन ऐप रजिस्टर्ड है?
हाँ ब्रांच लोन ऐप RBI के साथ एक स्वतंत्र NBFC के रूप में रजिस्टर्ड है?
read also
पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले इन 5 बातों को नहीं तो हो जाएगी बहुत बड़ी दिक्कत
महिला पर्सनल लोन: जानें कैसे आसान तरीके से पाएं जल्दी लोन
1 thought on “Branch App Se Loan Kaise Le: 100% बिना इनकम प्रूफ ₹50000 तक का लोन”