HDFC Bank News Today in Hindi, HDFC ऐप उपयोग को लेकर भी झटका

WhatsApp Group Join Now
instagram Group Join Now

HDFC Bank News Today in Hindi: एचडीएफसी बैंक देश का एक बहुत ही पॉपुलर और प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। अनेक व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर इस बैंक में लोन के लिए आवेदन करके लोन को हासिल करते हैं। वर्ष 2024 खत्म होने से पहले इस बैंक ने कुछ पीरियड के लोन पर लागत आधारित उधार दर को बढ़ाया है। और बढ़ोतरी 0.05% की है।

वही निर्धारित किए जाने वाले नए रेट को 7 दिसंबर 2024 से लागू कर दिया गया है। पहले ओवरनाइट पीरियड पर MCLR 9.15 फ़ीसदी लगाया जाता था लेकिन इसमें बढ़ोतरी करके इसे 9.20% कर दिया गया है। जब भी इस प्रकार की बढ़ोतरी की जाती है तो ब्याज दर और ईएमआई पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आपको जरूर संबंधित पूरी जानकारी को हासिल करना चाहिए।

HDFC Bank News Today in Hindi

 

HDFC Bank News Today in Hindi न्यू अपडेट

एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट पीरियड को बढ़ा दिया है जिसकी वजह से अगर वर्तमान समय में किसी प्रकार का लोन लिया जाता है तो पहले की तुलना में अब लोन 0.05 प्रतिशत महंगा मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ जिन्होंने लोन लिया हुआ है और समय-समय पर किस्तों को जमा कर रहे हैं उनकी EMI में बढ़ोतरी की जाएगी।

जब भी बैंक के द्वारा MCLR मे रिवाइज किया जाता है तो पर्सनल लोन होम लोन और ऑटो लोन आदि सभी प्रकार के फ्लोटिंग लोन की ईएमआई में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। पहले भी अनेक बार एचडीएफसी बैंक के द्वारा ओवरनाइट पीरियड पर MCLR में बढ़ोतरी की गई और ठीक उसी प्रकार इस बार भी बैंक के द्वारा कदम उठाया गया है।

MCLR को लेकर जानने योग्य महत्वपूर्ण जानकारी

वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक महीने के MCLR में किसी प्रकार की कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है यह 9.20% ही है। 3 महीने के MCLR में भी किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है यह 9.30% है। 6 महीने का MCLR 9.45%, 1 साल का MCLR 9.45, 2 साल का MCLR 9.45% और 3 साल 9.50% है। इनमें किसी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है इस जानकारी को सभी को अवश्य ध्यान में रखना है।

एचडीएफसी बैंक के ऐप उपयोग को लेकर भी झटका

PayZapp मोबाइल एप्लीकेशन भी एचडीएफसी बैंक के द्वारा ही जारी किया गया है यह ऐप इसी बैंक का है। जो भी ग्राहक इस ऐप को उपयोग में लेते हैं उनके लिए भी महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है सूचना यह है PayZapp वॉलेट में क्रेडिट कार्ड के पैसे लोड करने पर अब 2.5 फ़ीसदी प्लस जीएसटी का शुल्क लगेगा। जबकि यह चार्ज पहले केवल और केवल 5 फ़ीसदी ही था।

वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूपीआई डेबिट कार्ड के जरिए यदि पैसे ऐड किए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में किसी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा यह केवल और केवल क्रेडिट कार्ड वाले व्यक्तियों के लिए ही सूचना है।

इस सूचना का नोटिफिकेशन बैंक के द्वारा सभी को 6 दिसंबर को भेजा जा चुका है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को उपयोग में लेकर रिचार्ज, ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल जमा आदि कार्य किए जा सकते हैं।

read also 

लोन से जुड़ी खबरें: SBI लोन की नई दरें देखें: अभी जानें अपनी EMI पर कितना फर्क पड़ेगा!

अपने दोस्तों और परिवारों को शेयर कर ,

Leave a Comment